एमबीबीएस छात्रों को पढ़ा रहा था 20 साल से फरार ठग, पकड़ा गया!

एमबीबीएस छात्रों को पढ़ा रहा था 20 साल से फरार ठग, पकड़ा गया!

मेडिकल उपकरण सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली/(भाषा)। सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोपी ठहराए जाने के बाद 20 साल तक फरार रहने वाले एक पूर्व सीमाशुल्क मूल्यांकक को गिरफ्तार किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री पर इंटरनल मेडिसिन प्रोफेसर की नौकरी करते पकड़ा गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
अभिनव सिंह छद्म नाम से राजीव गुप्ता के रूप में अकबरपुर, मथुरा के केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा था। अस्पताल के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर कहा, वह एमबीबीएस छात्रों को इंटरनल मेडिसिन विषय पढ़ा रहा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंह की हालिया गिरफ्तारी ने छात्रों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो भविष्य के डॉक्टर होंगे। मुंबई में सीमाशुल्क मूल्यांकक रहा अभिनव सिंह कथित रूप से फर्जी डीईपीबी (ड्यूटी एंटाइटेलमेंट पासबुक) पावती पत्र की पुष्टि करके सीमा शुल्क विभाग को चार करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में 29 सितंबर, 1999 को सीबीआई द्वारा नामजद किए जाने के बाद फरार हो गया था।

अधिकारियों ने कहा कि उस पर पांच लाख रुपए की रिश्वत और मारुति ज़ेन कार लेने का भी आरोप है। अभिनव को मुंबई ले जाया गया है, जहां उससे सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने कहा, झांसी निवासी अभिनव ने पूछताछकर्ताओं को बताया कि वह पिछले दो-तीन वर्षों से केडी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। इससे पहले उसने फरीदाबाद और अन्य शहरों में कई मेडिकल कॉलेजों में काम किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download