जरूरतमंदों के लिए सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल- ‘संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं’

जरूरतमंदों के लिए सब्जी विक्रेता की अनूठी पहल- ‘संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं’

औरंगाबाद/भाषा। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर में बंद के बीच एक ठेले पर लगा बोर्ड वहां से गुजरने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। बोर्ड पर लिखा है, ‘संभव हो तो खरीदें, नहीं तो मुफ्त में ले जाएं।’

Dakshin Bharat at Google News
कुछ लोग इस ठेले को जिज्ञासा भरी नजरों से देखते हैं को कुछ सब्जी विक्रेता की इस कोशिश की सराहना करते हैं। यह सब्जी विक्रेता स्नातक पास है और किसी निजी कंपनी में काम करता है। बंद की वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को वह सब्जी मुहैया करा रहा है।

बंद के दौरान जब एक निजी कंपनी ने उसे वेतन देना बंद कर दिया तो राहुल लाबड़े ने आजीविका चलाने के लिए अपने पिता के साथ सब्जियां बेचने का फैसला किया।

शुरू में वह अन्य सब्जी विक्रेताओं की तरह ही बाजार की कीमत पर सब्जियां बेचता था लेकिन बाद में उसने जरूरतमंद और गरीब लोगों को मुफ्त में सब्जियां देने का निर्णय लिया। उसने बताया कि चार दिन पहले एक महिला पांच रुपए लेकर सब्जी खरीदने आई थी।

उसने बताया, ‘बुजुर्ग महिला मेरे पास आईं और उन्होंने पांच रुपए की सब्जी देने को कहा क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सोचा कि पांच रुपए में क्या होगा! इसके बाद मैंने उन्हें मुफ्त में उतनी सब्जियां दे दीं जितनी उनकी जरूरत थी। इसके बाद मैंने निर्णय लिया कि ऐसे लोग जो खरीदने की स्थिति में नहीं है, उन्हें मुफ्त में सब्जी दी जाएगी।’

लाबड़े का दावा है कि पिछले तीन दिन में वह करीब 100 लोगों की मदद कर चुका है। वह शहर के भावसिंहपुरा क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर सब्जी बेचता है।

उसने कहा, ‘मैं अब तक लोगों को 2,000 रुपए तक की सब्जी मुफ्त में दे चुका हूं। मैं यह काम तब तक जारी रखूंगा जब तक कि मेरी आर्थिक स्थिति इसकी इजाजत देगी। मेरी इच्छा है कि कोई भी रात में भूखा न सोए।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download