हिमाचल में बनने जा रहा नया रिवाज- एक बार भाजपा, बार-बार भाजपाः शाह
अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जनसभा को संबोधित किया
सिरमौर/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय को 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है। वे हमेशा कहते हैं कि हिमाचल मेरा है, क्योंकि उनका हिमाचल वासियों से लगाव है।
शाह ने कहा कि तीनों प्रकार के आरक्षण- चाहे शिक्षा में हो, चाहे राजनीतिक हो या सरकारी नौकरियों का, ये हाटी समुदाय को मिलने वाले हैं। इसकी मैं आपको बधाइयां देता हूं।शाह ने कहा कि कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है। अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन कोई डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपने पेन से लिखकर समस्त दलित समाज को सुरक्षित किया है। इस क्षेत्र के सभी भाइयों-बहनों को मैं कहने आया हूं कि कांग्रेस का काम झगड़ा कराना है। आपका कोई अधिकार कहीं नहीं जाने वाला है।
शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक नया रिवाज बनने जा रहा है। एक बार भाजपा, बार-बार भाजपा। कोई नई बात नहीं है, पहाड़ी के उस ओर उत्तराखंड में कांग्रेसी कहते थे, रिवाज है, अब हमारी बारी है। लेकिन कोई रिवाज नहीं चला, दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी।
शाह ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार जो है, इसे हमने देखा है और समझा है और इसके फायदे देखे हैं। दिन लद गए हरी टोपी और लाल टोपी, ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल, कुछ नहीं है भाई। हरी टोपी भी भाजपा की है और लाल टोपी भी भाजपा की है, ऊपर भी भाजपा है और नीचे भी भाजपा है।
शाह ने कहा कि मैंने हिमाचल के के मिजाज को जाना है। यहां दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। मुझे एक बात बताइए, परिवारवाद से देश को मुक्ति देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए? मोदी ने राजनीति से परिवारवाद खत्म करने का काम किया है।
शाह ने कहा कि अटलजी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे। दस साल कांग्रेस की सरकार रही, देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आई। आपने दो बार मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया। आठ साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई।
शाह ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को संविधान से धारा 370 को उखाड़ कर फेक दिया और हमारा कश्मीर आज भारत माता का मुकुट मणि बनकर पूरे विश्व के सामने है।