अकाउंटेंट ने कलेक्टर को लगाया करोड़ों का चूना, पत्नी के खाते में जमा कराई रकम
On
अकाउंटेंट ने कलेक्टर को लगाया करोड़ों का चूना, पत्नी के खाते में जमा कराई रकम
तिरुवनंतपुरम/भाषा। जिला कलेक्टर के खाते से कथित रूप से अवैध तरीके से दो करोड़ रुपए निकालने के आरोप में एक वरिष्ठ अकाउंटेंट को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है।
राजस्व विभाग ने बताया कि एमआर बिजुलाल ने कलेक्टर के खाते से अवैध तरीके से धन निकाला और उसे अपने और अपनी पत्नी के निजी खातों में जमा करा दिया।विभाग ने एक बयान में कहा कि जांच पूरी होने तक उसे निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने कहा कि राजस्व विभाग को कम से कम 61.23 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और शेष राशि भी उसी के खाते में है।
कहा जा रहा है कि बिजुलाल और उसकी पत्नी के खाते फिलहाल सील कर दिए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया।
Tags: