चेन्नई में ‘बंद’ का दिखा मिला जुला असर

चेन्नई में ‘बंद’ का दिखा मिला जुला असर

चेन्नई। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम की ओर से राज्य की कुछ अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से आहूत बंद का मंगलवार को चेन्नई के साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में मिला जुला असर देखने को मिला। राजधानी चेन्नई में दुकानें और होटल आदि पूरी तरह से बंद रहे हालांकि स़डकों पर सरकारी बसें दौ़डती नजर आई। हालांकि इन बसों में लोगांे की संख्या काफी कम हुई। स़डकों पर शेयर ऑटो और ऑटो का परिचालन नहीं हुआ। हालांकि स्कूल और कॉलेज खुले थे लेकिन इन संस्थानों में काफी कम संख्या में विद्यार्थी पहुंचे। राज्य में सरकार और निजी क्षेत्र के उपक्रम खुले रहे। बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक चौबंद की गई थी। शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए। चेन्नई में मंगलवार को द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में लाखों की संख्या में द्रमुक के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन को तिरुवरुर में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया पुलिस ने कहा कि स्टालिन द्रमुक कैडर के साथ एक जुलूस में तिरूवरूर में आए और उन्हें एक शादी हॉल में हिरासत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बाद में छो़ड दिया जाएगा। वरिष्ठ द्रमुक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू उन नेताओं में शामिल रहे जिन्होंने तिरूवरूर में आंदोलन में हिस्सा लिया।चेन्नई के एग्मोर में हुए प्रदर्शन में राष्ट्रीय राजधानी में ४१ दिन तक प्रदर्शन करने वाले किसान पी अय्याकन्नू और तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एस थिरूनावुक्करसू ने हिस्सा लिया। बैंक कर्मियों ने अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के नेता सी एच वेंकटचलम और सीटू नेता ए सौंदरराजन की अगुवाई में यहां अन्ना सालै में प्रदर्शन किया। माकपा के राज्य सचिव जी रामकृष्णन और भाकपा के राज्य सचिव आर मुथारसन, वीसीके प्रमुख टी थिरूमावलवन तथा कांग्रेस नेता के वी थंगा बालू ने यहां के सैदापेट में जुलूस में हिस्सा लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download