तिहाड़ जेल में मेरे व चिदंबरम के साथ हुआ बुरा बर्ताव : डीके शिवकुमार
तिहाड़ जेल में मेरे व चिदंबरम के साथ हुआ बुरा बर्ताव : डीके शिवकुमार
मैसूरू/वार्ता। कर्नाटक के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में उनके और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के साथ बुरा बर्ताव किया जाता था। वे हाल ही में धनशोधन के मामले में जमानत पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा होकर वापस बेंगलूरू लौटे हैं। शुक्रवार को यहॉं संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जेल में उनके और चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया। मैं आने वाले दिनों में अपने जेल के अनुभवों को सबके साथ साझा करूँगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने सोचा होगा कि अब तो मेरा राजनीतिक जीवन समाप्त हो जाएगा और मुझे सात वर्षों तक जेल की सजा काटनी होगी। लेकिन मैंने अपना नैतिक बल नहीं खोया है क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
भाजपा को कड़ा संदेश देने की कोशिश करते हुए शिवकुमार ने कहा कि एक बार सब कुछ ठीक हो जाने के बाद समय के चक्र को कैसे घुमाना है यह उन्हें अच्छी तरह से पता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के बीच कोई मतभेद नहीं है। सिद्दरामय्या हमारे नेता है और हम सब उनके साथ मिलकर राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। इससे पहले शिवकुमार ने चामुण्डेश्वरी मंदिर जाकर देवी चामुण्डेश्वरी के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की। संयोग से इसी दौरान जनता दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच.डी. देवेगौड़ा भी चामुण्डेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुँच गये और डीके शिवकुमार ने उनका आशीर्वाद भी लिया। पूर्व मंत्री शिवकुमार आगामी उपचुनावों के मद्देनजर अपने समर्थकों से मिलने के लिए मैसूर एवं मंड्या के दो दिवसीय दौर पर हैं।