350 करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी धोखाधड़ी मामले में एक शख्स गिरफ्तार

350 करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी धोखाधड़ी मामले में एक शख्स गिरफ्तार

350 करोड़ रुपए से ज्यादा के जीएसटी धोखाधड़ी मामले में एक शख्स गिरफ्तार

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। चेन्नई नॉर्थ के जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने 350 करोड़ रुपए से अधिक के कर योग्य मूल्य के साथ नकली चालान जारी करके जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Dakshin Bharat at Google News
आरोपी की पहचान कोडुंगैयुर के 27 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार, इस आदमी के साथ सात अन्य लोग, धोखे से अन्य व्यक्तियों के पहचान-संबंधी दस्तावेजों का उपयोग करके लगभग 90 व्यावसायिक संस्थाओं के लिए जीएसटी पंजीकरण किया करते थे। इन फर्जी कंपनियों को फ्लोट करने का उद्देश्य जीएसटी क्रेडिट धोखाधड़ी करना था।

जानकारी के अनुसार 350 करोड़ रुपए के चालान मूल्य पर 64 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। जिसके बाद विभाग बाकी के सात साथियों की तलाश कर रहा है और मुख्य आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download