चेन्नई: चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले रेलवे अधिकारियों को मिला ‘कोविड कवच’

चेन्नई: चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले रेलवे अधिकारियों को मिला ‘कोविड कवच’

चेन्नई: चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले रेलवे अधिकारियों को मिला ‘कोविड कवच’

फोटो स्रोतः PixaBay

चेन्नई/दक्षिण भारत। दक्षिण रेलवे ने सोमवार को चेन्नई नगर निगम के साथ मिलकर रेलवे अधिकारियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर लगाया। इन अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
यह टीकाकरण अभियान महाप्रबंधक जॉन थॉमस की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर चेन्नई नगर निगम आयुक्त जी. प्रकाश, अतिरिक्त महाप्रबंधक बीजी माल्या, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. वी निर्मला देवी, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अरुणा नायर, मंडल रेल प्रबंधक चेन्नई पी. महेश, चेन्नई मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक इलंगोवन और सुब्रमण्यम, चेन्नई नगर निगम उपायुक्त मेघनाथ रेड्डी और नगर चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस हेमलता भी मौजूद थे।

चुनाव ड्यूटी के लिए रेलवे के अधिकारियों के लिए यह विशेष अभियान है। चेन्नई मंडल के कर्मचारी क्रिस्टोफर पुष्पराज और अकिला कोविड वैक्सीन की खुराक प्राप्त करने वाले पहले रेलवे अधिकारी थे।

बता दें कि दक्षिण रेलवे मुख्यालय और चेन्नई मंडल के 67 कर्मचारी, जिन्हें चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किया जाना है, को कोविड सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए टीका लगाया गया। शेष अधिकारियों को बैच के अनुसार टीका लगाया जाएगा।

दक्षिण रेलवे ने 21 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था। पहले चरण में, 1,200 से अधिक स्वास्थ्य सेवा अधिकारियों और दक्षिण रेलवे मुख्यालय और मंडल के फ्रंटलाइन स्टाफ को टीका लगाया गया था।

दक्षिण रेलवे के जिन कर्मचारियों को तमिलनाडु और केरल में आगामी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में तैनात किया जाएगा, उन्हें संबंधित मंडल अस्पतालों/स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download