तेलंगाना: कांग्रेस को झटका, 12 विधायकों ने की टीआरएस में शामिल होने की तैयारी
तेलंगाना: कांग्रेस को झटका, 12 विधायकों ने की टीआरएस में शामिल होने की तैयारी
हैदराबाद/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद उपजे हालात से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पार्टी के कई पदाधिकारियों के इस्तीफे, आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब तेलंगाना में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल तेलगांना में कांग्रेस के दर्जनभर विधायकों ने टीआरएस में शामिल होने का मन बना लिया है।
Hyderabad: 12 Congress MLAs met Telangana Assembly Speaker, Pocharam Srinivas Reddy and gave him a representation to merge the Congress Legislature Party with the ruling Telangana Rashtra Samithi. pic.twitter.com/oex4TZpZ8i— ANI (@ANI) June 6, 2019
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 18 विधायक हैं। इनमें से 12 विधायकों ने टीआरएस में जाने की तैयारी कर ली है। टीआरएस तेलंगाना में सत्तारूढ़ है। उक्त विधायकों ने दल बदलने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी भी दे दी है।
बता दें कि यदि ये विधायक कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल होते हैं तो उनकी सदस्यता को कोई खतरा नहीं होगा। चूंकि दो तिहाई सदस्यों द्वारा दूसरी पार्टी में शामिल होने से दल बदल विरोधी कानून लागू नहीं होगा। हालांकि इससे कांग्रेस को तगड़ा झटका जरूर लगेगा, क्योंकि इन दिनों हार के कारणों पर मंथन के साथ ही पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद भी खुलकर सामने आ रहे हैं।
Telangana Congress Chief N Uttam Kumar Reddy on 12 party MLAs meet Telangana Assembly Speaker, seeking a merger with TRS: Congress will fight it democratically, we are looking for the Speaker since morning, he is missing. You people help us in finding him. pic.twitter.com/pLgI1O4rUV
— ANI (@ANI) June 6, 2019
ऐसे में एकसाथ दर्जनभर विधायकों के पाला बदलने से तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या एक अंक में आ जाएगी। तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों में से 88 टीआरएस के पास हैं। उसके पास सरकार चलाने के लिए पर्याप्त बहुमत है। यदि कांग्रेस के 12 विधायक भी उसके साथ आ जाते हैं तो उसकी सीटें 100 का आंकड़ा छू लेंगी।