बेंगलूरु में इमारत ध्वस्त होने से छह की मौत

बेंगलूरु में इमारत ध्वस्त होने से छह की मौत

बेंगलूरु। शहर के इजीपुरा इलाके के निकट दो मंजिला इमारत के ध्वस्त हो जाने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Dakshin Bharat at Google News
संदेह जताया जा रहा है कि इमारत एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के चलते ध्वस्त हुई।

वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी और 20 साल पुरानी इमारत देखते देखते मलबे में तब्दील हो गई।

दमकल विभाग एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मलबे से लोगों के शव बरामद किए। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं।

दो मृतकों की पहचान कलावती (68) और रविचंद्रन (30) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि मलबे से दो बच्चों को जीवित निकाला गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।

मौके का जायजा लेने पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत गणेश नामक एक व्यक्ति की थी।

उन्होंने बताया कि गणेश ने यह इमारत चार परिवारों को किराये पर दे रखी थी।

मंत्री ने बताया, दो परिवार भूतल पर रहते थे जबकि एक परिवार पहली मंजिल पर रहता था। कलावती और रविचंद्रन पहली मंजिल पर रहते थे। इन दोनों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि दो बच्चे हादसे में घायल हो गए थे। हालांकि वे सुरक्षित हैं। निचले तल पर रह रहे परिवारों के सदस्यों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बेंगलूरू के महापौर आर संपत राज ने बताया कि इमारत में चार परिवार रह रहे थे।

दमकल की कम से कम 40 गाड़ियां और एनडीआरएफ के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे रहे।

पुलिस ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारियों के ऊपर मलबा गिर जाने के कारण वे घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

कर्नाटक में बारिश से मकान गिरा, तीन मरे

बेंगलूरु। कर्नाटक में गडग जिले के गजेंद्रगढ़ में भारी बारिश के कारण सोमवार तड़के एक मकान गिर जाने से एक महिला और उसके एक पोते और एक पोती की मलबे में दबकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय महिला और उसका परिवार मकान में सो रहा था। शहर में पिछले दो सप्ताह से जारी भारी बारिश के कारण इस मकान का एक हिस्सा गिर गया।

अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि महिला के दो बेटे दूसरे कमरे में सो रहे थे और वे सुरक्षित हैं। मृतकों की पहचान महबूबी (56), नाजिया (10) और उस्मान (08) के रूप में की गई है। शवों को मलबे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download