बेंगलूरु एयरपोर्ट पर एक आउटलेट में लगी आग, कोई हताहत नहीं
On
बेंगलूरु एयरपोर्ट पर एक आउटलेट में लगी आग, कोई हताहत नहीं
बेंगलूूरु/दक्षिण भारत। बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को खानपान संबंधी आउटलेट पर सुबह लगभग 6 बजे आग लगने की घटना प्रकाश में आई। शुरु में एयरपोर्ट स्टॉफ तथा यात्रियों में घबराहट का माहौल बन गया परन्तु जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया।
यह आउटलेट टर्मिनल से थोड़ा दूर स्थित था। मौके पर मौजूद प्रशिक्षक कर्मियों ने अग्निशमक उपकरणों की मदद से तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई हैं तथा इस घटना का हवाई यातायात पर कोई असर नहीं हुआ। सभी सेवाएं यथावत संचालित रहीं।
इस आग की घटना की गंभीरता से जांच हो रही है। फिलहाल घटना स्थल को अलग थलग कर दिया गया है तथा वहां आवाजाही रोक दी गई है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.
Tags: