कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ लापता
कर्नाटक: पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ लापता
मंगलूरु/भाषा। ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार रात से लापता हैं। पुलिस के अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद सिद्धार्थ सक्लेश्पुर जा रहे थे लेकिन अचानक उन्होंने अपने चालक से मंगलूरु चलने को कहा।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा इलाके में नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास वे कार से उतर गए और उन्होंने चालक से कहा कि वह टहलने जा रहे हैं।दक्षिण कन्नड़ जिले के उपायुक्त सेंथिल शशिकांत सेंथिल ने कहा, उन्होंने (सिद्धार्थ) चालक से उनके आने तक रुकने को कहा। जब वह दो घंटे तक वापस नहीं आए तो चालक ने पुलिस से संपर्क कर उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
Mangaluru Police Commissioner,Sandeep Patil on #VGSiddhartha missing case:Y'day,he left from B'luru saying he is going to Sakleshpur.But on the way,he told his driver to go to Mangaluru.On reaching Netravati river bridge,he got down from the car,asked his driver to go ahead&stop pic.twitter.com/3TYcqMTFYU
— ANI (@ANI) July 30, 2019
उन्होंने बताया कि 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर 25 नौकाओं के जरिए उनकी तलाश कर रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। मंगलूरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक संदेश में कहा, तलाश में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने किस-किससे फोन पर बात की थी।
कांग्रेस विधायक यूटी खादर मौके पर पहुंचे और उन्होंने समाचार चैनलों से कहा कि पुलिस सभी पक्षों पर गौर कर रही है, तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा बेंगलूरु में एसएम कृष्णा से मिलने उनके घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार भी कृष्णा के घर पहुंचे।