कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि मैं ठीक हूं, मुझे डॉक्टरों की सिफारिश पर ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं जो हाल में मेरे साथ संपर्क में आए, वे सतर्क रहें और सेल्फ-क्वारंटीन का पालन करें।’

Dakshin Bharat at Google News
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, येडियुरप्पा की बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें बेंगलूरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विपक्षी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने येडियुरप्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने कहा, ‘मैं कामना करता हूं कि श्री बीएस येडियुरप्पा शीघ्र स्वस्थ हों और लोगों के लिए अपना काम जारी रखें।’ उपमुख्यमंत्री अश्वत्थ नारायण ने भी सीएम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बता दें कि सीएम के एक नियमित साप्ताहिक परीक्षण के दौरान संक्रमण का पता चला। बताया गया है कि उन्हें बिना लक्षण वाला कोरोना है। सीएम को मणिपाल अस्पताल, ओल्ड एयरपोर्ट रोड में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक बुलेटिन में कहा, ‘वे ठीक हो रहे हैं, चिकित्सकीय रूप से स्थिर हैं और हमारी टीम द्वारा गहनता से निगरानी की जाएगी।’

वहीं, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया है​ कि मामूली संक्रमण के कारण उन्हें गृह पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। राजभवन में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्यपाल 29 जुलाई से पृथक-वास में थे।

कावेरी अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि एक चिकित्सीय दल राज्यपाल के स्वास्थ्य की निगरानी करेगा।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित अन्य नेताओं ने राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download