कर्नाटक ने लगाई पटाखों के इस्तेमाल पर पाबंदी
On
कर्नाटक ने लगाई पटाखों के इस्तेमाल पर पाबंदी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा है कि राज्य सरकार ने पटाखों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। उन्होंने शुक्रवार को यह घोषणा ऐसे समय में की है जब दीपावली आने वाली है और कोरोना महामारी चल रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया, ‘हमने दीपावली के त्योहारी सीजन में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर चर्चा की और इसके इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। शीघ्र ही एक सरकारी आदेश जारी किया जाएगा।’बता दें कि इस फैसले के साथ ही देश में कर्नाटक ऐसा सातवां राज्य बन गया है जिसने पटाखों पर पाबंदी की घोषणा की है। अब तक राजस्थान, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और महाराष्ट्र त्योहारी सीजन में कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि पटाखे उन लोगों के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं जो पहले से ही कोरोना से संक्रमित हैं।
Tags: