दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी सेवा ‘नंदिनी’ की शुरुआत

दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी सेवा ‘नंदिनी’ की शुरुआत

दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी सेवा ‘नंदिनी’ की शुरुआत

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोतः PixaBay

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। होम डिलीवरी के इस युग में जब रोजमर्रा के इस्तेमाल की सभी चीजें ग्राहक के घर भेजी जा सकती हैं, तो दूध और इससे तैयार होने वाले विभिन्न उत्पाद पीछे क्यों रहें।

Dakshin Bharat at Google News
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) मदर डेयरी के साथ मिलकर ‘नंदिनी ऑन व्हील्स’ सेवा शुरू करने जा रहा है जिसमें मिनी ट्रक दुग्ध उत्पादों की होम डिलीवरी करेंगे।

नीले और सफेद रंग के मिनी ट्रक पर्याप्त स्टॉक लेकर सुबह 9 बजे से रात 8 बजे शहर भर में डिलीवरी करेंगे। स्टॉक खत्म होने पर ट्रक निकटतम पार्लर से ले सकते हैं।

केएमएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ ऐसे मिनी ट्रक पहले से ही शहर और राज्य में डिलीवरी कर रहे हैं जिन्हें मंड्या, बेंगलूरु डेयरी, मेंगलूरु व अन्य जैसे दुग्ध यूनियन द्वारा संचालित किया जाता है।

यलहंका सेवा की सफलता के आधार पर भविष्य में बेंगलूरु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में ऐसे मिनी ट्रक चलाए जाएंगे।

बता दें कि बेंगलूरु में 122 मिल्क पार्लर हैं और यह योजना अधिक से अधिक मोबाइल वाहनों को जोड़ने की है ताकि लोग स्थानीय उत्पादों का अधिक उपभोग कर सकें। वहीं इन मिनी ट्रकों से यह सेवा शुरू करने के पीछे एक कारण यह भी है कि अधिकांश पार्लरों विक्रेता नंदिनी उत्पादों को स्टॉक कर अन्य वस्तुओं को बेच रहे हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download