केनरा बैंक ने जारी किए तिमाही के वित्तीय परिणाम, घरेलू कारोबार में 8.57% की बढ़ोतरी
केनरा बैंक ने जारी किए तिमाही के वित्तीय परिणाम, घरेलू कारोबार में 8.57% की बढ़ोतरी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक केनरा बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम मंगलवार को जारी किए। बैंक ने मार्च 2020 बनाम मार्च 2021 के आधार पर गणना कर बताया कि वित्त वर्ष-20 में 5,838 करोड़ रुपए की निवल हानि की तुलना में निवल लाभ 2,557 करोड़ रुपए रहा। इसी प्रकार परिचालन गत लाभ 55.93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 20,009 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
बैंक ने बताया कि निवल ब्याज आय में 18.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गैर-ब्याजी आय में 40.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बैंक की घरेलू एनआईएम में 24 बीपीएस का सुधार देखा गया है। बैंक के घरेलू कारोबार में 8.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कृषि एवं संबंद्ध ऋणों में 17.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।इसी प्रकार, मार्च 2020 बनाम मार्च 2021 तीन माह की झलकियां गिनाते हुए बैंक ने कहा कि निवल हानि 6,567 करोड़ रुपए की तुलना में निवल लाभ 1,010 करोड़ रुपए रहा। परिचालनगत लाभ में 136.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लागत आय अनुपात में 2,285 बीपीएस का सुधार हुआ है।
बैंक ने बताया कि उसकी घरेलू जमा राशि मार्च 2021 की स्थिति में 10.74 प्रतिशत (वर्षानुवर्ष) की बढ़ोतरी के साथ 9,63,306 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक के नेटवर्क में भी बढ़ोतरी हुई है। अगर इस साल 31 मार्च की स्थिति के आंकड़ों पर गौर करें तो 13,452 एटीएम के साथ बैंक की 10,416 शाखाएं हैं। इनमें 3,069 ग्रामीण, 3,140 अर्ध-शहरी, 2,094 शहरी और 2,113 महानगरीय शाखाएं हैं।