गुजरात के कांग्रेस विधायकों पर कोई खर्च नहीं कर रही कर्नाटक सरकार

गुजरात के कांग्रेस विधायकों पर कोई खर्च नहीं कर रही कर्नाटक सरकार

बेंगलूरु। गुजरात के कांग्रेसी विधायक, जो शहर के बाहरी भाग स्थित एक रिसोर्ट में रह रहे हैं, सोमवार रात एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिसे लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बर्थडे पार्टी का खर्च विधायकों द्वारा खुद वहन किया गया है। दरअसल कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार की देखरेख में गुजरात से आए सभी ४४ विधायक रिसोर्ट मंे रह रहे हैं। विधायकों के लिए विविध प्रकार सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिम्मा खुद शिवकुमार देख रहे हैं। सोमवार रात विधायक कामिनी बा राठौ़ड के बेटे कृषंग की जन्मदिन पार्टी थी जिसके लिए गिफ्ट आदि लेने हेतु चार विधायक रिसोर्ट से बाहर आए थे। शिवकुमार से मंगलवार को जब बर्थडे पार्टी के लिए सार्वजनिक धन करने से संबंधित सवाल किया गया तब उन्होंने इसे पूरी तरह से बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा, बर्थडे पार्टी का पूरा खर्च विधायक कामिनी ने अपनी जेब से खर्च किया और इससे संबंधित सारे बिल मौजूद हैं। सभी प्रकार के भुगतान निजी खातों से किए जा रहे हैं और कर्नाटक सरकार की ओर से इसमें एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है। ्यप्थ्य्द्भ·र्ैंह्र फ्ष्ठ ्यद्बयष्ठ्रख्ष्ठ झ्ट्टष्ठयविधायकों को किसी अन्य रिसोर्ट में स्थानांतरित करने की खबरों पर शिवकुमार ने कहा कि हमारे पास ऐसा प्रस्ताव था लेकिन पार्टी हाईकमान के निर्देशांे के बाद इस प्रस्ताव को ड्राप कर दिया गया है। इस बीच पार्टी सूत्रों के अनुसार गुजरात से कांग्रेस के राज्य सभा उम्मीदवार और पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के मंगलवार देर शाम बेंगलूरु पहुंचने की संभावना है। पटेल यहां गुजरात के विधायकों से मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार सभी ४४ विधायकों को ८ अगस्त को होने वाले राज्य सभा चुनाव के पूर्व तक बेंगलूरु में ही रखा जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download