मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को दी बधाई

चेन्नई। मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने मंगलवार को देश भर में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के लिए शिक्षकों को बधाई दी है। अपने शुभकामना संदेश मंे मुख्यमंत्री ने कहा है ’’इस दिवस पर महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करना काफी गौरव की बात ह ै और मैं राज्य के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में राज्य सरकार और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा राज्य के विद्यार्थियों के लिए शुरु की गई नि:शुल्क शिक्षा,बस पास, साइकिल वितरण, पुस्तक वितरण, लैपटॉप वितरण और अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया है जिससे राज्य के विद्यार्थियों को काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए कार्य कर रही है और यह शिक्षकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी लाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार योग्य शिक्षकों का ‘डॉ. राधाकृष्णन पुरस्कार’’ के लिए चयन करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download