नीट के समर्थन में प्रदर्शन करेगी भाजपा
नीट के समर्थन में प्रदर्शन करेगी भाजपा
चेन्नई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का बचाव किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन ने कहा है कि नीट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर हुई है जो कि चाहते हैं कि गरीब परिवार के बच्चे भी मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंेने कहा कि नीट परीक्षा से किस प्रकार आर्थिक रुप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को फायदा होगा इसके बारे में बताने के लिए भाजपा द्वारा आगामी १४ सितम्बर को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने तिरुचि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के लिए मेडिकल की पढाई आसान बनाना चाहते हैं और नीट को लाने का मुख्य कारण भी यही है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम द्वारा नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह एक नकरात्मक राजनीति के तहत किया जा रहा है और इससे विद्यार्थियों के मानक और उनकी गुणवत्ता में सुधार नहीं आएगा। ज्ञातव्य है कि राज्य में एक दैनिक मजूदरी करने वाली की पुत्री और राज्य बारहवीं बोर्ड की टॉपर अनीता द्वारा कथित तौर पर नीट के कारण मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाने से निराश होकर आत्महत्या करने के बाद से नीट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।द्रमुक पर हमला बोलते हुए तमिलसै सौंदरराजन ने कहा कि द्रमुक राज्य की सत्ता में १८ वर्षों तक रही इसके बावजूद वह भारत द्वारा वर्ष १९७० में श्रीलंका को दिए गए कच्चातीवू द्वीप को वापस नहीं ला सकी और अब इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो तमिल को यहां की आधिकारिक भाषा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन सिर्फ अपने फायदे के लिए तमिल भाषा से प्रेम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।