विभिन्न देशों के विज्ञान मंत्री 13 से 15 के बीच पहुंचेंगे चेन्नई

विभिन्न देशों के विज्ञान मंत्री 13 से 15 के बीच पहुंचेंगे चेन्नई

चेन्नइ। इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल १३ से १५ अक्टूबर तक चेन्नई में होगा जिसकी थीम होगी ’’आम आदमी के लिए विज्ञान’’। उन्होंने कहा कि पुर्तगाल, नेपाल, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे। १५ अक्तूबर को महोत्सव के समापन समारोह को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू संबोधित करेंगे। इस बार महोत्सव में साइंस विलेज’’ का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन का मकसद ग्रामीण समाज के सामने आ रही चुनौतियों का वैज्ञानिक समाधान उन तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों ने जिन गांवों को गोद लिया है, वहां के पांच छात्रों एवं एक अध्यापक को इसमें आमंत्रित किया गया है।अभी तक १७० सांसदों ने इसके लिए गोद लिए गए अपने गांवों के छात्रों की भागीदारी की पुष्टि की है। सरकार को उम्मीद है कि अंतिम समय तक इन सांसदों की संख्या मंे और इजाफा होगा। उल्लेखनीय है कि यह भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का तीसरा संस्करण है। इसके पिछले दो संस्करण दिल्ली में आयोजित हुए थे तथा सरकार ने महसूस किया कि चूंकि चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद एक प्रकार से साइंस सिटी’’ बन रहे हैं इसलिए इस बार इसे दिल्ली से बाहर आयोजित करने का निर्णय किया गया।उल्लेखनीय है कि इस विज्ञान प्रदर्शनी के तहत महिला वैज्ञानिक एवं उद्यमी सम्मेलन, राष्ट्रीय विज्ञान अध्यापक कार्यशाला, जमीनी अभिनव प्रयोग करने वालों की शिखर बैठक, राष्ट्रीय स्टार्ट अप शिखर बैठक, जन संचार गोलमेज बैठक और अन्य आयोजन भी होंगे। वर्ष २०१५ में इस महोत्सव ने गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान बनाया था। इस बार भी विशालतम जीवविज्ञान पाठ के जरिए गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान पाने का प्रयास रहेगा। इस प्रयास में कक्षा नौ एवं १० के १०,००० छात्र चेन्नई में हिस्सा लेंगे। महोत्सव में १४ से १६ अक्टूबर तक भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव भी आयोजित किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download