भाजपा ने डॉक्टरों को हड़ताल के लिए उकसाया : सिद्दरामैया
भाजपा ने डॉक्टरों को हड़ताल के लिए उकसाया : सिद्दरामैया
बेलगावी। डॉक्टरों की ह़डताल के कारण मौतों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराने के विधान परिषद में विपक्ष के नेता केएस ईश्वरप्पा के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने गुरुवार को आक्रामक अंदाज में कहा कि डॉक्टरों की ह़डताल के लिए भाजपा जिम्मेदार है। सदन में चर्चा के दौरान सिद्दरामैया ने पहले कहा कि सरकार इस मुद्दे पर डॉक्टरों से सम्पर्क बनाए हुए है लेकिन इसी दौरान ईश्वरप्पा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया २५ लोगों की ‘हत्या’’ के लिए मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं। सिद्दरामैया ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा डॉक्टरों के साथ जब हमारी बैठक हुई थी तब लग रहा था कि वे अपना विरोध समाप्त कर देंगे लेकिन आप (बीजेपी) ऐसे लोग हैं जिन्होंने उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए उकसाया है। अगर किसी की मृत्यु के लिए कोई जिम्मेदार है, तो यह आप (बीजेपी) ही हैं। सिद्दरामैया और ईश्वरप्पा के बीच हुई इस बहस के बाद सदन हंगामेदार हो गया।