उपचुनाव के निरीक्षक पहुंचे चेन्नई
उपचुनाव के निरीक्षक पहुंचे चेन्नई
चेन्नई। आरके नगर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा कुछ दिनों पहले चुनाव महा निरीक्षक तैनात की गई मध्यप्रदेश में सेवा दे रही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी अलका श्रीवास्तव शनिवार को चेन्नई पहुंच गई। उनके साथ चुनाव निरीक्षक के रुप में नियुक्त किए गए खुर्शीद आलम भी शनिवार को चेन्नई पहुंचे। आरके नगर उपचुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए आयोग द्वारा नौ निरीक्षकों को तैनात किया गया है। शनिवार को आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा के बाद पहली बार क्षेत्र से नकदी जब्त की गई और शनिवार को ही यहां पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दिनाकरण समर्थकों पर मामला भी दर्ज किया गया।चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सभी नौ निरीक्षकोंं द्वारा उपचुनाव क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता पर नजर रखी जाएगी। विशेषकर मतदाताओं के बीच पैसे या उपहार के वितरण पर इनकी पैनी नजर रहेगी। आयोग द्वारा इन निरीक्षकों की सुरक्षा के लिए पारामिलिट्री के जवानों की २० टुकि़डयों को तैनात किया गया है ताकि आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में समुचित कार्रवाई करने के दौरान इन पर हमला नहीं किया जा सके। इन निरीक्षकों के साथ ही चुनाव आयोग ने विशेष उ़डनदस्तों का भी गठन किया है जो निर्वाचन क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता पर नजर रख रहे हैं। चुनाव आयोग के निरीक्षकों ने शनिवार को आरके नगर उपचुनाव के मद्देनजर इस उपचुनाव क्षेत्र के अधीन आने वाले सात पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव से पहली बार आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से नकदी जब्त की। आयोग के उ़डन दस्तों द्वारा शनिवार की सुबह चुनाव क्षेत्र में प्रवेश करने वालों वाहनों की जांच के दौरान एक वाहन में छुपाकर ले जाए जा रहे ३,२१,६०० रुपए जब्त कर लिए गए। इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि जिन लोगों के पास से रुपए जब्त किए गए हैं उनके परिजनों का कहना है कि वह किसी व्यापारिक लेन-देन के लिए यह रुपए लेकर जा रहे थे लेकिन जांच के दौरान यह लोग चुनाव अधिकारियों को रुपए के स्रोत्र के बारे में बताने में विफल रहे जिनके कारण इनके पास से रुपए जब्त कर लिए गए।शनिवार को दो सहायक निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्काषित किए जा चुके टीटीवी दिनाकरण और उनके समर्थक शहर के पेरम्बूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वी वेट्रीवेल के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर तोंडियारपेट पुलिस स्टेशन में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि सहायक चुनाव अधिकारी जॉनशन और सेल्वकुमार ने दिनाकरण और उनके समर्थकों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। इन दोनों चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि नियमों के अनुसार सभी प्रत्याशियों को नामांकन कार्यालय से २०० मीटर की दूरी पर ही अपने वाहनों को छो़ड कर आना था लेकिन दिनाकरण और उनके समर्थकों शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए आने के बाद ऐसा नहीं किया और अपने वाहन को नामांकन पर्चा दाखिल करने के कार्यालय के काफी निकट ले आए।