आरके नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को होगा उपचुनाव

आरके नगर विधानसभा सीट पर 21 दिसम्बर को होगा उपचुनाव

चेन्नई। तमिलनाडु की डॉ. राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर २१ दिसम्बर को उपचुनाव कराया जायेगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पिछले वर्ष निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लखोनी द्वारा यहां उपलब्ध करायी गई चुनाव आयोग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतगणना २४ दिसम्बर को होगी और चुनाव प्रक्रिया अगले महीने की २६ तारीख से पहले पूरी कर ली जायेगी।मद्रास उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले उम्मीद जताई थी कि आयोग ३१ दिसम्बर तक आरके नगर सीट पर उपचुनाव करवा लेगा। मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एम. सुंदर ने द्रमुक नेता आरएस भारती की याचिका पर यह टिप्पणी की थी । इससे पहले आरके नगर सीट पर उपचुनाव १२ अप्रैल २०१७ को होना था लेकिन मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के आरोपों के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था। इससे पहले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी भी की थी। मंत्री के सहयोगियों के यहां छापेमारी में आरके नगर के मतदाताओं के बीच वितरित करने के लिए ८९ करो़ड रुपए की राशि पता चला था। अरूणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत राज्यों में विधानसभा सीटों के उपचुनाव के हिस्से के रूप में आरके नगर सीट पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि २७ नवम्बर होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार दिसम्बर होगी और नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसम्बर और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात दिसम्बर होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download