हंगामे के बीच विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

हंगामे के बीच विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बेंगलूरु। सुवर्ण विधान सौधा में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही बुरी तरह बाधित हुई जिस वजह से अंततः स्पीकर केबी कोलीवाड ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा सदस्यों ने पिछले वर्ष १५ जून २०१६ को धारवा़ड जिला पंचायत सदस्य योगेश गौडर के हत्या मामले को उठाते हुए कथित आरोप लगाया कि राज्य के खनन एवं भूविज्ञान मंत्री विनय कुलकर्णी इस हत्याकांड में शामिल रहे हैं। भाजपा सदस्यों ने कुलकर्णी के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में हंगामा करना शुरु कर दिया। गौडर की हत्या १५ जून २०१६ को अज्ञात हमलावरों ने की थी। गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में योगेश के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि उन पर मामले को वापस लेने के लिए दबाव डाला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कुलकर्णी के आदेश पर किया जा रहा है।भाजपा सदस्यों ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की जिस पर विधानसभाध्यक्ष कोलीवाड ने कहा कि वह प्रश्न काल के तुरंत बाद भाजपा के सदस्यों को इस मुद्दे को उठाने की अनुमति देंगे। हालांकि, भाजपा सदस्यों ने जोर देकर कहा कि मामले पर तुरंत सदन में चर्चा कराई जाए और शेष निर्धारित विषयों को बाद में शामिल किया जाए। कोलीवाड ने जब इसकी अनुमति नहीं दी तो भाजपा सदस्यों ने आसंदी के समक्ष जाकर धरना शुरु कर दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सदन में काफी हंगामा होता देख कोलीवाड ने लगातार दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की। हालांकि बाद में जब फिर से सदन की कार्यवाही शुरु हुई तब भी भाजपा सदस्य अपने विरोध करते रहे जिस कारण कोलीवाड ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download