जल्लीकट्टू विजेताओं को महंगे उपहार देने की राजनेताओं में लगी होड़

जल्लीकट्टू विजेताओं को महंगे उपहार देने की राजनेताओं में लगी होड़

दिनाकरण ने तो मदुरै में जल्लीकट्टू के विजेता को इनाम में सिंगापुर की फ्री एयर टिकट देने की घोषणा कर दी है। इस प्रकार के उपहारों की घोषणा में राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) भी किसी से कम नहीं है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन की ओर से पार्टी विधायकों ने विजेताओं के लिए सोने की अंगूठियां इनाम में राज्य में जलीकट्टू को साहस का प्रतीक माना जाता है। हालांकि पोंगल के बाद राज्य में भर में आयोजित हो रहे जल्लीकट्टू खेल के दौरान लगातार हो रही प्रतिभागियों की मौत के बाद भी इसका आयोजन राज्य के विभिन्न इलाकों में जारी है। विभिन्न पार्टियों के नेताओं में जलीकट्टू विजेताओं के लिए भारी भरकम इनामों की घोषणा की हो़ड लग गई है। मंगलवार को आलंगनल्लूर में सरकार द्वारा प्रायोजित इस खेल में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम द्वारा विजेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के तस्वीरें और दो पत्तियों के निशान के स्टीकर लगी नई कार इनाम में देने के बाद दूसरी पार्टियों के नेता भी विजेताओं को महंगे उपहार देने की घोषणा में पीछे नहीं रहना चाहते।अभी तक राज्य में जलीकट्टू देखने और इसे खेलने वाले चार लोगों की मौत हो चुकी है। दो लोगों की मौत मंगलवार को शिवगंगा में हुई तो एक की मौत त्रिची में हुई। मंगलवार के इन हादसों में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। चूंकि मुख्यमंत्री ने विजेताओं को कार और मोटरसाइकिल इनाम में दे दी ऐसे मेंं अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जा चुके और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पारंपरिक आरके नगर सीट से जीतने वाले दिनाकरण ने तो मदुरै में जल्लीकट्टू के विजेता को इनाम में सिंगापुर की फ्री एयर टिकट देने की घोषणा कर दी है। इस प्रकार के उपहारों की घोषणा में राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) भी किसी से कम नहीं है। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन की ओर से पार्टी विधायकों ने विजेताओं के लिए सोने की अंगूठियां इनाम में देने की घोषणा की है। इसके साथ ही विजेताओं को दो पहिया वाहन, रेफ्रिजिरेटर, एलईडी टीवी, सोने के सिक्के, काउच और रसोई में उपयोग होने वाले उपकरण देने की भी घोषणा की गई है।ज्ञातव्य है कि इस वर्ष जल्लीकट्टू के आयोजनों में एक हजार सांड और १२०० पशु पालक हिस्सा ले रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में अभी तक ८ से अधिक स्थानों पर जलीकट्टू का आयोजन हो चुका है। विशेषकर दक्षिणी जिले के लोगों में इस खेल के प्रति काफी दिवानगी देखी जाती है। जलीकट्टू के आयोजन से जु़डी समिति के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष पूरे जनवरी महीने जलीकट्टू का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। जलीकट्टू पर लगे प्रतिबंध के बाद से इसे आयोजित करने की अनुमति दिलाने के नाम पर शुरु हुई राजनीति अभी भी राज्य में जारी है। इसलिए विभिन्न पार्टियों से जु़डी आयोजन समितियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर इसका आयोजन किया जा रहा है और लोगों विशेषकर युवाओं को लुभाने के लिए इन पार्टियों द्वारा इस प्रकार के महंगे उपहारों की घोषणा की जा रही है। राज्य के राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में इस खेल के उपहारों के माध्यम से राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और युवा मतदाताओं को पक्ष में करने का नया पैंतरा आजमा रही हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download