सिद्दरामैया ने पीएनबी घोटाले के लिए मोदी का इस्तीफा मांगा
सिद्दरामैया ने पीएनबी घोटाले के लिए मोदी का इस्तीफा मांगा
बेंगलूरु। पंजाब नेशनल बैंक में ११ हजार ५०० करो़ड रुपए के घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना पद छो़डने की मांग की है। गुजरात का जेवरात कारोबारी नीरव मोदी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है। वह फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ भारत से फरार है। मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने से पूर्व, विधानसौधा में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाक के नीचे नीरव मोदी ने पूरे देश को लूटा और आराम से भाग ख़डा हुआ। प्रधानमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने पूछा, देश के नागरिक यह जानना चाहते हैं कि नीरव मोदी को देश छो़डकर भागने का मौका किसने दिया? इसके लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है। नीरव मोदी के भागने से पहले तक प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे? वह देश का नेतृत्व करने के अयोग्य हैं और उन्हें तत्काल प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।सिद्दरामैया ने राज्य विधानसभा के प्रस्तावित चुनाव से पूर्व भाजपा के ब़डे स्तर के प्रचार कार्यक्रम कर्नाटक परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर मैसूरु में नरेंद्र मोदी की जनसभा में राज्य सरकार पर उनके द्वारा १० प्रतिशत कमीशनखोरी का आरोप लगाए जाने का संदर्भ लेते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि उनका आरोप पूरी तरह से झूठा था। उन्होंने कहा, मोदी एक छोटे-मोटे राजनेता की तरह बर्ताव करते हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। मेरी सरकार को कमीशनखोर सरकार कहने के लिए उनके पास क्या सबूत है? मैं उनका हर दावा सिरे से खारिज करता हूं्। इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्होंने साबित किया है कि वह प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद के अयोग्य हैं और उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।