धार्मिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

धार्मिक शांति भंग करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने गुरुवार को कहा किजो भी राज्य में धार्मिक शांति’’ भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ क़डी कार्रवाई की जाएगी। राज्य विधानसभा में विपक्षी द्रमुक और कांग्रेस सदस्यों ने मदुरै में ईसाइयों के कुछ प्रार्थना घरों में हमला किये जाने का मामला उठाया जिस पर पलानीस्वामी जवाब दे रहे थे। ११ मार्च को हुई घटनाओं के संदर्भ में पलानीस्वामी ने कहा कि हमलों के सिलसिले में दोपुलिस थानों में चार मामले दर्ज किये गये हैं्। इस सिलसिले में एक हिन्दू संगठन के एक स्थानीय पदाधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मदुरै में विभिन्न स्थानों पर प्रार्थनाओं के आयोजन को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी। साथ ही प्रार्थन करने वालों के साथ कथित दुर्व्यवहार की घटनाएं हुईं और बाइबिल की एक प्रति को भी नुकसान पहुंचाया गया। पलानीस्वामी ने बताया कि शिकायतों के बाद अलंगनल्लूर पुलिस ने दिनेश और सतीशबाबू नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। कोडल पुथुर पुलिस ने हिन्दू मुन्नानी कार्यकर्ता अरविंदन को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, सरकार धार्मिक शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ क़डी कार्रवाई करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download