बेंगलूरु/ दक्षिण भारतभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ’’ऑपरेशन कमल’’ का डर कांग्रेस को अब भी काफी सता रहा है। बुधवार को कांग्रेस और जनता दल (एस) की मिली-जुली सरकार विधानसौधा में शपथ ग्रहण करने वाली है। वहीं, कांग्रेसी विधायकों को अब भी एक होटल में अलग-थलग रखा गया है। कांग्रेस को डर है कि मौका मिला तो भाजपा इसके विधायकों को अलग-अलग प्रकार का लालच या फिर धमकी देकर दल बदलने को मजबूर कर सकती है। ऐसा हुआ तो निश्चित रूप से बुधवार को प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह पर खतरे के बादल मंडराने लगेंगे। कांग्रेस किसी भी हालत में ऐसा नहीं होने देना चाहती है। वहीं, जिन विधायकों को अब तक होटल से बाहर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है, उनमें से कुछेक ने इस ’’कैद’’ का विरोध भी किया है। इनका आरोप है कि पार्टी नेतृत्व जनता दल (एस) के साथ गठबंधन सरकार बनाने का निर्णय लेने के बाद भी इन पर भरोसा नहीं कर पा रहा है। इन विधायकों का कहना है कि उन्होंने भाजपा के ५५ घंटे के मुख्यमंत्री बीएस येड्डीयुरप्पा की ओर से बहुमत साबित करने के दौरान कांग्रेस नेतृत्व के हर निर्देश का पूरा पालन किया लेकिन अब भी नेतृत्व को उन पर भरोसा न होना आश्चर्यजनक है। इन्हें लगातार एक होटल से दूसरे होटल में ले जाया जा रहा है। इनमें से कइयों के लिए पिछले एक हफ्ते से अपने परिवार के लोगों की शक्ल देखना मुहाल हो गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह विधायक अपने चुनाव क्षेत्र के मतदाताओं को जीत का धन्यवाद तक नहीं दे सके हैं्। सूत्रों की मानें तो लगातार बंदी की हालत में रखे जा रहे इन विधायकों में से कुछेक ने तो पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया के सामने भी अपना रोष जताया है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार तक भी इन्होंने अपनी शिकायत पहुंचाई है। मंगलवार को सिद्दरामैया और शिवकुमार ने होटल पहुंचकर विधायकों से बातचीत की। इसी दौरान विधायकों ने अपनी हालत पर असंतोष जताते हुए दोनों नेताओं से अपनी शिकायतें बताईं्। शिवकुमार ने यह कहते हुए इन विधायकों को शांत करने की कोशिश की कि इस समय भाजपा को किसी भी प्रकार का मौका नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कुछ भी कर रही है वह विधायकों की सुरक्षा और पार्टी के हित में किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इन विधायकों को बुधवार का शपथ ग्रहण समारोह पूरा होने तक यानी शाम ४.३० बजे तक होटल के अपने कमरों में ही रहना होगा।