मेट्टूर बांध से समय से पानी छोड़ दे सरकार : वासन

मेट्टूर बांध से समय से पानी छोड़ दे सरकार : वासन

तंजावुर/दक्षिण भारत तमिल मनीला कांग्रेस के अध्यक्ष जीके वासन ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार को इस वर्ष मेट्टुर बांध से समय से पानी छो़ड देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को समय-समय पर पानी के संरक्षण के लिए कदम उठाने चाहिए जिससे किसानों को पानी की कमी रहने के दौरान खेती के लिए पानी देने में मदद मिलेगी। वासन ने कहा कि इस वर्ष राज्य के डेल्टा जिले के किसानों को यदि १२ जून तक मेट्टूर बांध से पानी दे दिया जाता है तो वह आसानी से अपना कृषि कार्य कर सकेंगे।वासन ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश की सराहना करते हुए बात कही। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश से देर से ही सही लेकिन राज्य के किसानों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों से किसानों को राहत देने के लिए कुछ नई योजनाएं शुरु करने का भी अनुरोध किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष मानसून की विफलता की वजह से तंजावुर, तिरूवरूर और नागापट्टिनम जिलों में ९० प्रतिशत किसान सूखा से बुरी तरह प्रभावित हुए थे इसलिए इस वर्ष कम से कम उन्हें सही समय से पानी मिल जाएगा तो वह अपने कुछ नुकसान को कम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन करने की मांग राज्य के किसानों के हितों से जु़डा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा था। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद केन्द्र सरकार को इस बोर्ड के गठन में इतना विलंब नहीं करना चाहिए था। वासन ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार को कुछ अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी करना चाहिए। राज्य में जल संसाधन को संरक्षित करने की दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download