चेन्नई/भाषामक्कल नीति मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने आज कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच जारी कावेरी विवाद ऐसी समस्या नहीं है जिसका ‘हल न निकले’’ और राजनीति की वजह से मुद्दे का हल नहीं हो पा रहा है। मशहूर अभिनेता ने कहा, यह ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल ना निकले। अगर राजनीति ना हो, तर्क अपने आप जगह बना लेगा, व्यवस्थाएं हो जाएंगी और फिर हम तेजी से समस्या का हल निकाल लेंगे। उन्होंने दावा किया कि मुद्दा किसानों जैसे असली उपयोगकर्ताओं पर छो़ड दिया जाए तो हल निकल सकता है। हासन ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के एक कार्यक्रम में कहा, राजनीति आ़डे आ रही है। बहुत सारे लोग मामले को बिगा़ड रहे हैं लेकिन इस तरह की स्थिति में सबसे अच्छा होगा कि हम दिमाग से काम लें। उन्होंने कहा, मामले पर नजर बनाए हुए लोगों के लिए यह उबाऊ है क्योंकि हमें पता है कि क्या गलत हो रहा है। यह विशुद्ध राजनीति है और इसे इससे दूर जाना चाहिए तथा हल के लिए लोगों का रूख करना चाहिए।