करुणानिधि की बीमारी के सदमे से 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की मृत्यु : द्रमुक

करुणानिधि की बीमारी के सदमे से 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की मृत्यु : द्रमुक

चेन्नई/दक्षिण भारतद्रवि़ड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने बुधवार को कहा कि २१ पार्टी कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है जो पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाये। द्रमुक ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ९४ वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के मद्देनजर वे कोई कठोर कदम नहीं उठायें।द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि पार्टी के २१ कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है जो पार्टी अध्यक्ष कलैगनार की बीमारी (और अस्पताल में भर्ती) होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाये। स्टालिन ने कहा कि चूंकि करुणानिधि यहां कावेरी अस्पताल में लगातार पांचवें दिन गहन देखभाल में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इन मौतों को लेकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने पीि़डत परिवारों के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने यद्यपि मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया। स्टालिन ने अस्पताल से एक बयान के हवाले से कहा कि पार्टी संरक्षक के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य हो रही है और चिकित्सकों का एक दल उनकी निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा,यह अच्छी खबर है और यह हमें साहस दे रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता को वापस आने आने को लेकर की गई भावनात्मक अपील बेकार नहीं जाएगी।करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक में उनके उत्तराधिकारी स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यह जानें कि वह एक भी पार्टी कार्यकर्ताओं के जीवन का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस बीच तमिल अभिनेता विजय अस्पताल पहुंचे और करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डा. अरविंदन सेलवाराज ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, यद्यपि उस स्थिति का समाधान हो गया है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अधिक आयु के चलते उनके सामान्य स्वास्थ्य में समग्र रूप से हुई गिरावट के चलते उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में रखना प़डेगा। करुणानिधि को २८ जुलाई को रक्तचाप में गिरावट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download