चेन्नई/भाषासिंगापुर से चेन्नई आ रहा एयर इंडिया का एक विमान हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान पक्षी से टकरा गया, जिससे अधिकारियों को विमान की वापसी की यात्रा रद्द करनी प़डी। इस विमान में २३० यात्री सवार थे। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान का अगला हिस्सा इस घटना में क्षतिग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान उस समय पक्षी से टकराया जब वह चेन्नई हवाई अड्डे के निकट जमीन से ४०० फीट की ऊंचाई पर था। अधिकारियों ने बताया कि विमान के सुरक्षित हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इसे ठीक करने के लिए यहां अलग स्थान पर ले जाया गया। यह विमान सिंगापुर वापस जाने वाला था लेकिन इस यात्रा के लिए विमान को ठीक नहीं पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस विमान से सिंगापुर जाने वाले १५९ यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई।