मैसूरु में छाया हाई लाइफ के फैशन का जलवा

मैसूरु में छाया हाई लाइफ के फैशन का जलवा

इसके लिए देशभर के मशहूर प्रदर्शकों और डिजाइनरों को बेहतरीन डिजाइनर संग्रह दिखाने के लिए चुना गया है


मैसूरु/दक्षिण भारत। देश के सबसे बड़े और चर्चित फैशन शोकेस में से एक हाई लाइफ प्रदर्शनी का रविवार को मैसूरु में आगाज हुआ। यह इस शहर में पहला आयोजन है जो सोमवार को भी जारी रहेगा। इसके प्रति लोगों में जबर्दस्त आकर्षण रहा। इस दौरान लोगों ने सुरक्षित खरीदारी के उच्च मानकों के साथ लक्जरी फैशन के नए रुझानों का अनुभव किया।

Dakshin Bharat at Google News
इसके लिए देशभर के मशहूर प्रदर्शकों और डिजाइनरों को बेहतरीन डिजाइनर संग्रह दिखाने के लिए चुना गया है।

आयोजकों ने बताया कि रैडिसन ब्लू, प्लाजा होटल में ग्राहक ब्राइडल वियर, डिजाइनर परिधान, ज्वैलरी, फैशन एक्सेसरीज और घरेलू एक्सेसरीज से लेकर फर्निशिंग कॉन्सेप्ट्स, शानदार कलाकृतियों और डेकोर तक के खरीदारी अनुभवों को यादगार बना सकते हैं।

इससे पहले हाई लाइफ प्रदर्शनी बेंगलूरु, अहमदाबाद, सूरत, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर, रायपुर, विशाखापत्तनम, कालीकट, कोयंबटूर, पुणे, मुंबई, जयपुर, इंदौर जैसे शहरों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका में उपस्थिति दर्ज कराकर आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।

आयोजकों के अनुसार, हाई लाइफ प्रदर्शनी ग्राहकों के खरीदारी अनुभव को समृद्ध बनाने की ओर एक नया ट्रेंड चलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download