बेंगलूरु में 'कंपन' के सवाल पर केएसएनडीएमसी ने क्या कहा?
On
बेंगलूरु के विभिन्न हिस्सों में कंपन से जुड़ी आवाज आने की खबरों के बाद शुक्रवार को कहा कि ...
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र (केएसएनडीएमसी) ने बेंगलूरु के विभिन्न हिस्सों में कंपन से जुड़ी आवाज आने की खबरों के बाद शुक्रवार को कहा कि ‘यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’
केएसएनडीएमसी के बयान के अनुसार, हेमीगेपुरा, केंगेरी, ज्ञानभारती, राजराजेश्वरी नगर और कागलीपुरा, बेंगलूरु से 26 नवंबर को सुबह 11.50 बजे से दोपहर सवा बारह बजे के बीच कंपन से जुड़ी आवाज आने की खबरें मिली थीं।उसने कहा, ‘हमारी भूकंपीय वेधशालाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। उक्त समयावधि के दौरान किसी भी तरह का भूकंप आने या उसकी आशंका के संकेत नहीं मिले हैं। यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags: