कृति सैनन की बहन करेगी बॉलीवुड में डेब्यू
कृति सैनन की बहन करेगी बॉलीवुड में डेब्यू
मुंबई। जानी मानी अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नुपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। कृति अपनी बहन नुपूर सेनन के बहुत करीब हैं। कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि नुपूर बॉलीवुड में एंट्री लेना चाहती हैं। कृति सैनन ने कहा , मैं बॉलीवुड में अपनी जर्नी पर बहुत गर्व करती हूं और मैं खुश हूं कि नुपूर भी इसी तरह खुद के दम पर सब हासिल करना चाहती है। कृति की बहन अब बॉलीवुड के लिए तैयार भी हैं। उन्हें एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर लेने का विचार किया जा रहा है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाब़डा अपनी पहली फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और नुपूर सेनन को लेने का मन बना रहे हैं। उनकी यह फिल्म ’’द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’’ की रीमेक होगी। मुकेश छाब़डा ने बताया कि हां, मैं ’’फॉल्ट इन अवर स्टार्स’’ के रीमेक की तैयारी कर रहा हूं। मैं इस समय ्क्रिरप्ट पर काम कर रहा हूं। सुशांत लीड रोल में हैं और हीरोइन के लिए कास्टिंग की प्रोसेस चल रही है।