किक-2 में काम नहीं करेंगी जैकलीन!
किक-2 में काम नहीं करेंगी जैकलीन!
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडिस किक के सीक्वल में काम करती नजर नहीं आ सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस को लेकर सुपरहिट फिल्म किक बनाई थी। साजिद इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि किक २ में जैकलीन फर्नांडिस नहीं होगीं। किक-२ के लिए किसी नए चेहरे की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि किक में जैकलीन का ट्रैक पूरी तरह से खत्म हो चुका है लिहाजा किक २ में उन्हें नहीं लिया जा सकता है। किक-२ की कहानी और किरदार पहली फिल्म से पूरी तरह से अलग है इसलिए किक-२ में ना जैकलीन होंगी और ना ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के लिए बिल्कुल नए किरदारों की खोज में हैं। किक २ में सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे। सलमान इस फिल्म के हीरो भी होंगे और विलेन भी।