एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बेंगलूरु में सबसे ज़्यादा बढ़ेगा कार्यालयों का किराया: रिपोर्ट
नाइट फ्रैंक ने 'एशिया-प्रशांत परिदृश्य 2023' पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा ...
पश्चिमी देशों में मंदी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भार पड़ रहा है, जबकि भारत उम्मीद की किरण बना हुआ है।
नई दिल्ली/दक्षिण भारत/भाषा। बेंगलूरु में अगले साल कार्यालयों के किराए में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है।
संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक ने 'एशिया-प्रशांत परिदृश्य 2023' पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि इस क्षेत्र में 2023 में किराए की वृद्धि मध्यम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक कॉरपोरेट व्यवसायी अपने खर्चों में कटौती करना चाहते हैं, जिसके चलते किराया सामान्य रूप से बढ़ेगा।रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'उम्मीद है कि भारतीय कार्यालय बाजारों में 2022 का स्थिर प्रदर्शन 2023 में भी बना रहेगा।'
नाइट फ्रैंक ने कहा कि 2023 में बेंगलूरु में कार्यालयों का किराया सालाना आधार पर 5-7 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र के 24 शहरों का अध्ययन किया गया। इन शहरों में मुंबई और नई दिल्ली शामिल हैं।
नई दिल्ली में 2023 में कार्यालयों का किराया 4-6 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। मंबई में 3-5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि पश्चिमी देशों में मंदी के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भार पड़ रहा है, जबकि भारत उम्मीद की किरण बना हुआ है।