दपरेः महाप्रबंधक ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए 3 कर्मचारियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार भी मौजूद थे

दपरेः महाप्रबंधक ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए 3 कर्मचारियों को किया सम्मानित

कर्मचारियों ने आपातकालीन स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की

हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने सोमवार को रेल सौधा में तीन कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा जागरूकता और कर्तव्य के दौरान तत्परता के लिए सम्मानित किया।

Dakshin Bharat at Google News
बारह फरवरी को दावणगेरे के स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने सिग्नल के आदान-प्रदान के दौरान मालगाड़ी के डिब्बे में ब्रेक बाइंडिंग देखी। उन्होंने तुरंत क्रू और कंट्रोल ऑफिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को अमरावती स्टेशन पर रोका गया और जरूरी कदम उठाए गए।

कैसल रॉक के तकनीशियन-3 विकास कुमार बड़रोदिया ने 3 फरवरी को एक मालगाड़ी के डिब्बे से आने वाली असामान्य आवाज सुनी। इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोक दिया गया। तकनीकी टीम ने आवश्यक जांच की, जिससे ट्रेन के पटरी से उतरने की आशंका टल गई।

कीमैन वासुदेव नाइक ने 21 फरवरी को ओवर हेड इक्विपमेंट स्ट्रक्चर बॉन्ड के लिए बागेशपुरा और हबनघट्टा के बीच फ्लैश बट वेल्ड जोड़ों में छेद देखे। इसके बाद उन्होंने सुधारात्मक उपायों के लिए वरिष्ठ अनुभागीय अभियंता को सूचना दी।

आपातकालीन स्थितियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके अनुकरणीय व्यवहार के लिए महाप्रबंधक द्वारा तीनों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार भी मौजूद थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download