कश्मीर में सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में एसआईए ने 4 जिलों में तलाशी अभियान चलाया

छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड जैसे पर्याप्त डिजिटल और भौतिक साक्ष्य मिले हैं

कश्मीर में सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में एसआईए ने 4 जिलों में तलाशी अभियान चलाया

छापेमारी का उद्देश्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से अलगाववादी भावनाओं का प्रचार करने में शामिल लोगों का पता लगाना था

श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को ‘गैर-कानूनी और अलगाववादी गतिविधियों’ के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग से जुड़े एक मामले में घाटी के चार जिलों में छह स्थानों पर तलाशी ली। जांच एजेंसी ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
एजेंसी ने कहा कि तड़के की गई छापेमारी का उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से अलगाववादी, भारत विरोधी भावनाओं का प्रचार करने में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों और समूहों का पता लगाना था।

उसने कहा, राज्य जांच एजेंसी ने कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा और श्रीनगर जिलों में कश्मीर में छह स्थानों पर सफलतापूर्वक तलाशी ली। यह छापेमारी गैर-कानूनी और अलगाववादी गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग से संबंधित एक मामले में चल रही जांच के तहत की गई है।

एसआईए-कश्मीर ने भारत स्थित सोशल मीडिया संस्थाओं द्वारा भारत के खिलाफ नफरत फैलाने और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपने विदेशी सहयोगियों के साथ कथित रूप से सहयोग करने के संबंध में मामला दर्ज किया था।

एजेंसी ने कहा कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और सिम कार्ड जैसे पर्याप्त डिजिटल और भौतिक साक्ष्य मिले हैं।

उसने कहा कि आरोपी लोगों और संगठनों के खिलाफ एक मजबूत मामला बनाने के लिए सबूतों का विश्लेषण किया जाएगा और व्यापक जांच के बाद कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download