राजस्थान: कोटा में एनईईटी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या की
इस साल कोटा शहर के किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या का यह 23वां मामला है
पुलिस को एक निजी अस्पताल द्वारा मंगलवार रात करीब 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली
कोटा/भाषा। राजस्थान में कोटा के विज्ञान नगर इलाके में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रही झारखंड की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने मृतक छात्रा की पहचान ऋचा सिन्हा (16) के रूप में की है। वह एनईईटी की तैयारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार छात्रा मंगलवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में लटकी हुई पाई गई।विज्ञान नगर पुलिस थाने के उप-निरीक्षक के सहायक अमर चंद ने कहा, पुलिस को एक निजी अस्पताल द्वारा मंगलवार रात करीब 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली।
Suicide किसी भी समस्या का समाधान नहीं, खुद एक समस्या है।
— KotaCity Police (@KotaPolice) September 10, 2023
योग करें, खुश रहें, अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
बात मन में रखने की बजाय, किसी ना किसी से Share करें।
मन को बनाएं मजबूत, नकारात्मक विचारों को खुद से रखें दूर। #WorldSuicidePreventionDay@KotaPolice pic.twitter.com/UoCFIpuZHb
उन्होंने बताया कि ऋचा सिन्हा झारखंड के रांची की रहने वाली थी और वह ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी। वह इस साल की शुरुआत में कोटा आई थी और यहां के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था।
चंद ने कहा कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है।
इस साल राजस्थान के कोटा शहर के किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थी द्वारा आत्महत्या का यह 23वां मामला है। पिछले साल इस शहर में 15 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की थी।