करौली में गरजे मोदी- वह कौनसा पंजा था, जो रुपए के 15 पैसे कर देता था?
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के करौली में भाजपा की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित किया
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज यहां करौली और राजस्थान के लोगों को कांग्रेस के पंजे से सावधान करने के लिए आया हूं
करौली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के करौली में भाजपा की 'विजय संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कहा कि करौली और धौलपुर 'जादूगर' को साफ-साफ संदेश दे रहे हैं। 3 दिसंबर - जादूगर ही छूमंतर, कांग्रेस ही छूमंतर।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज यहां करौली और राजस्थान के लोगों को कांग्रेस के पंजे से सावधान करने के लिए आया हूं। वैसे कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने स्वयं सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है, तो गांव जाते-जाते 15 पैसे रह जाते हैं। ऐसा उन्होंने उस समय कहा था, जब पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था। मैं पूछना चाहता हूं कि वह कौनसा पंजा था, जो रुपए के 15 पैसे कर देता था?प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पंजे ने राजस्थान के लोगों को त्रस्त कर दिया है। इसलिए जनता ने भी ठान लिया है कि अब कांग्रेस को वापस नहीं आने देना है। जब से यहां कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से राजस्थान में हर तीज-त्योहार के दौरान दंगे होते रहे हैं। एक तरह से हर वर्ष राजस्थान में कोई न कोई बड़ा दंगा होता ही रहा है। अक्टूबर 2019 में टोंक में बड़ा दंगा, 2020 में डूंगरपुर में, 2021 में झालावाड़ और बारां में बड़े दंगे, 2022 में फिर कांग्रेस ने जोधपुर और करौली को दंगों की आग में झोंक दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछ्ले वर्ष नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान करौली में जो हुआ, आप उसे भूल सकते हैं क्या? यहां पत्थरबाजी में कितने ही लोग लहूलुहान हो गए, कितनों का व्यापार-कारोबार चौपट हो गया! ये हमले इसलिए नहीं रुकते हैं, क्योंकि दंगों के आरोपी, मुख्यमंत्री के आवास पर दावत करते हैं। जो अपराधियों को दावत देती है, क्या वह कांग्रेस आपकी रक्षा कर सकती है?
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान महिलाओं की मान-मर्यादा के लिए मर मिटने वालों की धरती है, लेकिन जब कानून का भय नहीं रहता, तब सबसे ज्यादा नुकसान हमारी माताओं-बहनों-बेटियों को उठाना पड़ता है। यही राजस्थान के हर कोने में हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां पास के चाकसू और नागौर के लाडनूं में जो हुआ है, वह दिल दहलाने वाला है। यहां की कांग्रेस सरकार ने अपराधियों पर कार्रवाई के बजाय उन्हें अपराध करने की खुली छूट दे रखी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि राजस्थान में ... झूठ बोलती हैं, झूठे केस दर्ज कराती हैं। उनके एक पक्के दरबारी तो यहां के हर पुरुष को कलंकित करने के बयान देते हैं। आप मुझे बताइए, क्या कोई समाज किसी ... को ... कह सकता है? लेकिन मुख्यमंत्री के दरबारी सार्वजनिक रूप से कहते हैं कि यह तो ... की भूमि है, ... स्वाभाविक है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज राजस्थान को यह भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। वीरों की इस धरती पर अनेक वीर-वीरांगनाएं हैं। हमारे पास भक्त प्रह्लाद और राणा सांगा की प्रेरणाएं हैं। लेकिन कांग्रेस के लिए सिर्फ और सिर्फ एक परिवार सबकुछ है। कांग्रेस ने गली-चौराहे, स्कूल, अस्पताल, सरकारी योजनाएं सबकुछ एक परिवार के नाम पर ही कर दिए हैं।