साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की

यह कदम संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई के शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने के बाद उठाया है

साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की

Photo: sakshi malik X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने यह कदम ब्रजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के शीर्ष पद के लिए चुनाव जीतने के बाद उठाया है।

Dakshin Bharat at Google News
डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख के करीबी सहयोगी संजय नए अध्यक्ष बने और उनके पैनल ने चुनावों में 15 में से 13 पद जीते हैं, जिसके परिणामस्वरूप शीर्ष तीन पहलवानों मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पूनिया को निराशा मिली है। इन्होंने महासंघ में बदलाव के लिए आवाज उठाई थी।

इस साल की शुरुआत में शीर्ष पहलवानों ने ब्रजभूषण के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने उन पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह मामला अदालत में है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download