हमने वादे के अनुसार काम किया: सिद्दरामैया
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने सभी पांच गारंटी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है
By News Desk
On
Photo: @Siddaramaiah.Official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा है कि हमने वादे के अनुसार काम किया है। हमारे वादे सिर्फ शब्द नहीं हैं, वे एक प्रतिबद्धता हैं, जो कोरी बयानबाजी से परे तथा कार्यों की मार्गदर्शक शक्ति हैं।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जैसा कि हमारे घोषणापत्र में वादा किया गया था, हमने सभी पांच गारंटी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। (जनता से) किए गए वादों का सम्मान करना किसी भी सरकार की जिम्मेदारी है, और लोगों का यह कर्तव्य है कि वे सरकार द्वारा प्रदान किए गए लाभों को पूरी तरह से अपनाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखें, यह आपकी गाढ़ी कमाई के टैक्स का पैसा है, जो इन कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देता है। ये मुफ़्त चीज़ें नहीं हैं, ये आपकी भलाई में निवेश हैं।
उन्होंने कहा कि गारंटी योजनाओं के हर एक रुपए का उद्देश्य सभी के लिए सार्थक योगदान देना है। वादों की विजय के लिए, कर्नाटक की विजय के लिए, आप सभी की विजय के लिए।