श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह: 16 से 22 जनवरी तक इन ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित
अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था
By News Desk
On
Photo: Indian Railways
अयोध्या/दक्षिण भारत। यहां श्रीराम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले शीर्ष प्राथमिकता पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कारण 16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वंदे भारत सहित दस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलेंगी। 14 अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ेगा।उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले चल रहे कार्यों के लिए 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, अब रद्द करने का फैसला 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, उद्घाटन समारोह के लिए अयोध्या रेलवे खंड का दोहरीकरण उच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है।
About The Author
Related Posts
Latest News
बॉलीवुड ब्यूटीज़ ने कुछ इस तरह मनाया क्रिसमस
27 Dec 2024 16:31:43
Photo: bhumipednekar Instagram account