बांग्लादेश की सत्ता पर जड़ें जमाकर बैठने का इरादा कर रहे यूनुस? चुनाव के बारे में यह बताया

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं

बांग्लादेश की सत्ता पर जड़ें जमाकर बैठने का इरादा कर रहे यूनुस? चुनाव के बारे में यह बताया

Photo: mofadhaka FB page

ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को कहा कि देश में अगला आम चुनाव साल 2025 के अंत तक या 2026 की पहली छमाही में हो सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि, उन्होंने कहा कि चुनाव का समय काफी हद तक राजनीतिक आम सहमति और उससे पहले किए जाने वाले सुधारों की सीमा पर निर्भर करेगा।

विजय दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'मोटे तौर पर कहें तो चुनाव साल 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच निर्धारित किए जा सकते हैं।'

विजय दिवस पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किए जाने की याद में मनाया जाता है। भारत की ऐतिहासिक जीत के कारण बांग्लादेश को आजादी मिली थी।

यूनुस ने कहा, 'हालांकि अगर राजनीतिक आम सहमति के कारण हमें मामूली सुधारों के साथ मतदाता सूची की त्रुटिहीन तैयारी के आधार पर चुनाव कराना है, तो साल 2025 के अंत तक ऐसा संभव हो सकता है।'

यूनुस ने कहा, 'और यदि हम इसमें चुनाव प्रक्रिया में अपेक्षित स्तर के सुधार और चुनाव सुधार आयोग की सिफारिशों के आलोक में तथा राष्ट्रीय आम सहमति के आधार पर सुधार को जोड़ दें, तो इसमें कम से कम छह महीने और लग सकते हैं।'

यूनुस, जो 5 अगस्त को छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के बाद शेख हसीना की सरकार को हटाए जाने के बाद स्थापित कार्यवाहक सरकार के प्रमुख हैं, ने मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए आवश्यक व्यापक कार्य पर प्रकाश डाला, जो चुनाव प्रक्रिया में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा, 'अब से उन्हें भावी सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनके पास करने के लिए बहुत काम है।'

यूनुस ने कहा कि किसी को भी मतदाता सूची की जांच करने का मौका नहीं मिला।

उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना है कि पिछले 15 वर्षों में जो लोग मतदान के पात्र बने हैं, उन सभी के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। यह एक बड़ा काम है।'

 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download