बेंगलूरु: राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता के लिए पीएम श्री केवी एमईजी और केंद्र की लड़कियां दिल्ली रवाना
पीएम श्री केवी एमईजी एंड सेंटर, बेंगलूरु की 27 लड़कियां वहां अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं
स्कूल के प्रधानाचार्य लोकेश बिहारी शर्मा, शिक्षकों और आर्मी एमईजी सेंटर ने बच्चियों को प्रोत्साहित किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय स्तर की स्कूल बैंड प्रतियोगिता 21 से 22 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाली है।
पीएम श्री केवी एमईजी एंड सेंटर, बेंगलूरु की 27 लड़कियां वहां अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।टीम अपने शिक्षकों की देखरेख में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएगी। इसके लिए 4 महीनों का कठोर और नियमित अभ्यास किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य लोकेश बिहारी शर्मा, शिक्षकों और आर्मी एमईजी सेंटर ने बच्चियों को प्रोत्साहित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है।
साल 2017 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से हर साल सैकड़ों स्कूलों ने इसमें भाग लिया है। प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाती है।