अंतरिम बजट: आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'संतुलित बजट' पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण की सराहना की
Photo: @PIB India YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। यह लोकसभा चुनाव से पहले आया 'अंतरिम बजट' था। इस बजट में देश के विकास के लिए कई घोषणाएं की गईं। हालांकि पुरानी और नई, दोनों व्यवस्थाओं में आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'संतुलित बजट' पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट वर्ष 2047 के लिए विकसित भारत की नींव को मजबूत करता है। यह भारत के युवाओं का प्रतिबिंब है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए इस बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि बजट भाषण पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हासिल किए गए मील के पत्थर पर प्रकाश डालता है।
वहीं, विपक्ष ने इस अंतरिम बजट को 'विदाई बजट' करार दिया है। उसने कहा कि यह मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट है। पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पेश करेगी।
बता दें कि संसद का बजट सत्र बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राज्यसभा और लोकसभा, दोनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ था। सत्र का समापन 9 फरवरी को होगा।