जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले से पूर्व सरपंच के अपहरण मामले में 7 लोग गिरफ्तार

पूर्व सरपंच वरिंदर सिंह उर्फ बंटू को पुलिस ने घायल हालत में बचाया

जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले से पूर्व सरपंच के अपहरण मामले में 7 लोग गिरफ्तार

Photo: @J&K Police X account

जम्मू/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव के पूर्व सरपंच का अपहरण करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उसने बताया कि पूर्व सरपंच वरिंदर सिंह उर्फ बंटू को पुलिस ने घायल हालत में बचाया और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने कहा कि कठुआ के मरहीन गांव के राम सरन शर्मा द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वरिंदर सिंह उर्फ ​​बंटू का अपहरण कमलदीप सिंह उर्फ रिंकू के आदेश पर किया गया था।

पुलिस ने बताया कि वरिंदर सिंह को कठुआ के चन्न रोरियन गांव से बंदूक की नोक पर छह लोग कार में ले गए थे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों की पहचान कमलदीप सिंह, गुरुमीत सिंह, राजबीर सिंह, योगेश्वर सिंह, विक्रम सिंह, दलजीत सिंह और विनोद शर्मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से मिली पिस्तौल को जब्त कर लिया गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download