एनआईए ने म्यांमार के 3 नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

मानव तस्करी का है मामला

एनआईए ने म्यांमार के 3 नागरिकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Photo: NIA

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत-बांग्लादेश सीमा के माध्यम से भारत में विदेशी नागरिकों, मुख्य रूप से रोहिंग्या मूल के, की अवैध घुसपैठ और तस्करी से जुड़े एक मामले में म्यांमार के तीन नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी रबी इस्लाम उर्फ 'रबीउल इस्लाम', शफी आलम उर्फ 'सोफी अलोम' उर्फ 'सैयदुल इस्लाम' और मोहम्मद उस्मान हैं। ये सभी म्यांमार के माउंगडॉ जिले के स्थायी निवासी हैं।

एनआईए के अनुसार, 'वे तस्करों और दलालों की मिलीभगत से, वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना, अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे और अनधिकृत और अवैध सीमा मार्गों के माध्यम से कई अन्य विदेशी नागरिकों की घुसपैठ को सुविधाजनक बनाने में भी शामिल थे।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download