लोकसभा चुनावः तेलंगाना में कितनी सीटें जीतने के लिए आश्वस्त है भाजपा?
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी
Photo: @gkishanreddy FB page
हैदराबाद/दक्षिण भारत। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से अधिकांश सीटें जीतने का प्रयास कर रही है, जिसमें एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट भी शामिल है।
भाजपा के ‘गांव चलो’ अभियान के तहत यहां रंगा रेड्डी जिले के अमीरपेट गांव का दौरा करने वाले रेड्डी ने कहा कि पार्टी ने राज्य के लगभग 12,000 गांवों में कार्यक्रम चलाया है।उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के समर्थन में तेलंगाना में लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर देंगे। हम हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में एआईएमआईएम उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हाल के विधानसभा चुनावों में, हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में हमारा मतदान प्रतिशत काफी बढ़ा है और मजलिस (एआईएमआईएम) के वोट प्रतिशत में गिरावट आई है।’
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी।